उत्तरप्रदेशतेज खबरें

तीनअन्तर्जनपदीय अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से लूटी गयी चेन, घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक व चिल्हिया क्षेत्रान्तर्गत लूट का ₹7000/ बरामद ।

कल दिनांक 25-06-2023 को बांसी क्षेत्रान्तर्गत प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 रामयतन निवासी आर्यनगर कोतवाली रोड थाना बांसी की पत्नी जो संतसंग सुनकर घर वापस आ रही थी

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

कल दिनांक 25-06-2023 को बांसी क्षेत्रान्तर्गत प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 रामयतन निवासी आर्यनगर कोतवाली रोड थाना बांसी की पत्नी जो संतसंग सुनकर घर वापस आ रही थी कि बाले मियां मैदान के पास समय करीब 18.22 बजे लाल रंग की मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों द्वारा उनके गले से सोने का चैन छिन कर भाग गये । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बांसी द्वारा कस्बा मे लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरा से सीसीटीवी फुटेज व घटना की जानकारी कंट्रोल रुम को उपलब्ध कराया गया । तत्काल कंट्रोल रुम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व संदेश समस्त थानो को प्रसारित किया गया । अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में सघन चेकिंग शुरू की गई । कंट्रोल रुम द्वारा प्रसारित संदेश को सुनते हुए तथा प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष खेसरहा मय पुलिस बल द्वारा खेसरहा सन्तकबीरनगर बार्डर पर चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटर साइकिल को रुकने का इशारा किया गया । संदिग्धों द्वारा यू टर्न लेकर भागने का प्रयास किया गया । एक अभियुक्त मुकेश भारती पुत्र जगधारी को घेर कर पकड़ लिया गया, उसके द्वारा उपरोक्त घटना को किया जाना स्वीकार किया तथा अपने साथी रोहित पुत्र नन्दलाल का नाम बताया जो मो0साइकिल लेकर भाग गया । एसओजी0 व सर्विलांस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर थाना खेसरहा पुलिस बल के साथ पीछा कर अभि0 रोहित को काजी रुधौली से गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर घटना का रेकी करने वाले तीसरे अभियुक्त अम्बुज पाण्डेय पुत्र अनिल पाण्डेय को एस0ओ0जी0/सर्विलांस, थाना खेसरहा व बांसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कस्बा बांसी से गिरफ्तार किया गया । थाना बांसी पर मु0अ0सं0 182/2023 धारा 392 भादवि0 में पंजीकृत है तथा थाना चिल्हिया क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना करना स्वीकार किया जिसके समबन्ध में थाना चिल्हिया पर मु0अ0सं0 41/2023 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*

01- मुकेश भारती पुत्र जगधारी निवासी दुबौलिया लालपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।

02- रोहित यादव पुत्र नन्दलाल निवासी पचगंगपुर टोला हरिमनपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।

03- अम्बुज पाण्डेय पुत्र अनिल पाण्डेय निवासी करमहां थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज ।

 

*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश भारती व रोहित यादव से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम तीन लोगों का एक गिरोह है जिसका अम्बुज पाण्डेय लीडर है, जिसके द्वारा हम लोगों को गाड़ी उपलब्ध कराया जाता है तथा उसके द्वारा रेकी कर घटना को करने के लिये बताया जाता है जिसके पश्चात् हम लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया जाता है । पूछताछ पर अभियुक्त अम्बुज पा0 द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा रेकी किया गया था तथा अपनी अपाचे मो0साइकिल देकर घटना कारित करने के लिये बताया गया था । अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में बताया गया कि हम लोगों द्वारा अप्रैल माह में सनई से शोहरतगढ़ मार्ग पर रेकी कर बैंक से पैसा निकालकर जा रहे बुजुर्ग से ₹10,000/- छीन लिये थे ।

 

*बरामदगी का विवरण-*

01- 01 अदद चेन पीली धातु ।

02- 01 अदद मो0साइकिल टीवीएस अपाचे लाल रंग रजि0 सं0 UP56AN3627 ।

03- 02 अदद एंड्रायड मोबाइल ।

04- लूट के ₹7000/- नकद मु0अ0सं0 41/2023 धारा 392 भादवि0 थाना चिल्हिया।

 

*अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-*

• *अभियुक्त रोहित यादव पुत्र नन्दलाल का आपराधिक इतिहास-*

01. मु0अ0सं0 33/2022 धारा 393 IPC थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।

02. मु0अ0सं0 34/2022 धारा 41/411 IPC थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।

03. मु0अ0सं0 37/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।

04. मु0अ0सं0 95/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज।

अन्य अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है ।

 

*बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

01- नि0 अनुज सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

02- उ0नि0 शशांक सिंह, थानाध्यक्ष खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

03- उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

04- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।

05- मु0आ0 अवनीश सिंह, रमेश यादव, एस0ओ0जी0 टीम ।

06- आ0 वीरेन्द्र तिवारी व छविराज एस0ओ0जी0 टीम ।

07- मु0आ0 देवेश यादव, मु0आ0 विवेक मिश्रा, आ0 अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल ।

08- आ0 पवन कुमार, चन्दन सिंह, आदित्य यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

09- मु0 आरक्षी जयसिंह चौरसिया, आ0 चन्दन पाल, सूरज दास शर्मा, मनोज यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

 

*उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थगर द्वारा ₹25000/- नकद पुरस्कार दिया गया ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close