तेज खबरेंमध्यप्रदेश

गुढ़ भैरव बाबा बाईपास चौराहा में ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर न० प० अध्यक्ष ने कसी कमर

उक्त चौराहे को ओवर ब्रिज की भारी जरूरत --डॉ० अर्चना सिंह

PKD NEWS CHANNEL:- प्रमोद कुमार जायसवाल मध्य प्रदेश/रीवा /गुढ़ 

गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष डॉo श्रीमती अर्चना सिंह ने एक प्रेस विज्ञाप्ति मे गुढ़ नगर परिषद सीमा से निकली ने० हा० न० 39 मे भैरव बाबा गुढ़ एक ऐसा चौराहा बन गया है जहाँ आये दिन सड़क हादसे हो रहे है। जिसमे लोगो के साथ साथ मवेशियो की जाने जा रही है श्रीमती अर्चना सिंह ने यह भी कहा कि उक्त चौराहा के ठीक पास भैरव बाबा मार्ग मे आदर्श सरस्वती शिशु ज्ञान मदिर स्कूल है। तथा उत्तर दिशा मे बाल ज्योति स्कूल है जहाँ सुबह 8 बजे व 1 बजे से छोटे छोटे छात्र छात्राओ का आवागमन शुरु हो जाता है। लेकिन सीधी से रीवा व रीवा से सीधी जाने वाले छोटे बडे वाहन हाईस्पीड में दौडते है जिससे हमेशा हादसे का भय बना रहता है। इतना ही नही आपको बता दे कि विगत वर्ष जब से नेo हा० न० 39 बनी और भैरव बाबा गुढ़ चौराहा बना है तब से लेकर आज तक कम से कम हजारो से ऊपर सड़क हादसे हो चुके है जिसमे एक छात्र सहित 13 की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोगो की जाने जा चुकी है। अगर उक्त चौराहे में ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ होता तो शायद उक्त हादसो को रोका जा सकता था लेकिन इस ओर प्रशासन व विभाग का ध्यान नही गया। जिसकी सजा आज तक लोगो एवं वाहन चालको व रोड क्रास करने वाले छात्रो को को भुगतना पड रहा है।

 

👉उक्त चौराहे में 19 मे हुआ था सबसे बडा हादशा*

आपको बता दे कि 18/3/2019 को सुबह 10 बज के समय एक ऐसा हादसा हुआ कि देखने वालों की रुह तक कांप उठी आपको बता दे कि 18/3/019 को ग्राम पंचायत हरदुआ तिवारी परिवार के दो छात्र भाई सक्षम तिवारी व बहन साक्षी तिवारी दोनों एक स्कूटी से गुढ़ स्कूल आ रहे थे और जैसे ही चौराहा पार करने लगे कि तेज रफ्तार से एक बडे वाहन ने जोर ठोकर मारी जिसमे भाई सक्षम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और बहन साक्षी दूर जा गिरी जो घायल हुई थी इस दृश्य को देख गुढ सहित आस पास के लोगो ने उक्त छात्र का शव सड़क मे रख दिये जहाँ पर जिला कलेक्टर से लेकर सभी आला अफसर व भारी तादात मे पुलिस बल तैनात हो गया था तब समझौता वतौर जिला कलेक्टर एस पी एसडीएम सहित अधिकारियो ने भैरव बाबा चौराहे मे अतिसीघ्र ओवर ब्रिज बनवाने का अश्वाशन दिये थे जो आज साढे चार साल बाद भी ओवर ब्रिज तो दूर नीव तक नही रखी गई जबकि ओवर ब्रिज न बनने से आये दिन उक्त चौराहे मे हादशे पर हादसे हो रहे है।

 

गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष डाँ० श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा है कि उक्त चौराहे मे ओवर ब्रिज बनना जरूरी है अगर ओवर ब्रिज बन जाता है तो लगातार होने वाले हादशो को रोका जा सकता है उक्त चौराहे मे ओवर ब्रिज न बने होने के कारण ही मसूम छात्रो सहित हाई स्पीड मे चलने वाले वाहनो को हादसो का शिकार होना पड रहा है। इस मांग को लेकर डॉ० अर्चना सिंह ने कमर कसते हुए प्रदेश सरकार एवं परिवाहन मंत्री जी से मुलाकात कर गुढ़ भैरव बाबा चौराहे मे ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की है और यह पूरे गुढ़ की मांग है अगर यहां ओवर ब्रिज बनवाया जाय जिससे होने वाले सडक हादसो मे पूणः विराम लग सके।

 

गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना सिंह की उक्त मांग का समर्थन करते हुए इन्द्रभान उपाध्याय, नारेन्द्र सिंह, लक्ष्मण कोल, बीरबहादुर सिंह, राजभान उपाध्याय, रिंकेश उपाध्याय, हरिहर प्रसाद, रमेश कुमार, रामायण प्रसाद, रजनीश , गीता तिवारी, शिवेश चतुर्वेदी, विकास तिवारी, इन्द्रेश मिश्रा, अशोक शर्मा, शैलेन्द्र पिडिहा, ने मांग करत हुए कहा कि बाईपास में ओवर ब्रिज निर्माण होने से 90% सडक हादसे मे कमी आयेगी और ब्रिज का निर्माण जरूरी है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close