उत्तराखंडतेज खबरें

थाना कालसी पुलिस ने ९१४ ग्राम अवैध चरस के साथ २ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

देवभूमि ड्रग्स फ्री अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक

PKD NEWS CHANNEL:- सुरेंद्र दत्त जोशी कालसी (ब्यूरो चीफ उत्तराखंड)

देवभूमि ड्रग्स फ्री अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कालसी पुलिस द्वारा दिनांक ११.११.२०२३ की सांय को सहिया चौकी क्षेत्र में आकस्मिक वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी यूके१६ सी ९८५६ सवार दो अभियुक्त गणों से ९१४ ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कालसी पर धारा ८/२०/६० एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के नाम पता -किशन सिंह पुत्र स्वर्गीय बल बहादुर निवासी ग्राम हथियारी पो० कटा पत्थर थाना विकास नगर जनपद देहरादून उम्र- ३५वर्ष ( बरामद ४०४ ग्राम अवैध चरस)। बिट्टू पुत्र माड़िया निवासी रिखाड़ तहसील चकराता जनपद देहरादून उम्र – ३० वर्ष ( बरामद ५१० ग्राम अवैध चरस) जिसकी बाजारी कीमत लगभग
₹ ५०००० बताई गई है। पुलिस टीम में उ0 नि0 नीरज कठैत थाना कालसी, कानि0 राजेश थाना कालसी, कानि0 संजय कुमार थाना कालसी आदि शामिल रहे।

 

Related Articles

error: Content is protected !!
Close