उत्तरप्रदेशतेज खबरें

पुलिस के सूझबूझ से गोल्हौरा थाने में बड़ी घटना को रोका गया, काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था कायम की गई

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर यूपी

 

आज दिनांक 19.09.2022 को कस्बा जिगनिहवा मे जिगनिहवा से चेतिया मार्ग व जिगनिहवा से गोठवा को जाने वाली सडक बनवाने की मांग को लेकर सुबह 10.00 बजे करीब 01. अतुल उपाध्याय पुत्र परमहस सा0बरगदवा थाना गोल्हौरा सि0नगर उम्र 20 वर्ष 2.अमित निषाद पुत्र स्व0जवाहिर निषाद सा0मऊ गदुरहिया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 35 वर्ष (जिला पंचायत सदस्य)03.गौरव निषाद पुत्र स्व0जवाहिर निषाद सा0मऊ गदुरहिया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 32 वर्ष (ग्राम प्रधान ),4.अम्बिका मिश्रा 5.आकाश ओझा 6.श्याम मिश्रा 7.लक्ष्मण यादव 8.बृजेश मिश्रा के नेतृत्व मे जिगनिहवा चेतिया मार्ग पर धरना प्रर्दशन किया जा रहा था । इसकी सूचना थाना स्थानीय पर पूर्व से थी इस कारण उपजिलाधिकारी बांसी,क्षेत्राधिकारी बांसी सहित 06 थाना प्रभारी सहित लगभग 100 संख्या मे पुलिस बल मौके पर सुबह से ही तैनात था । प्रर्दशनकारियो द्वारा रोड बांसी इटवा मार्ग को जाम करने का प्रयास किया गया । तब फिर उन्हे समझा बुझाकर जाम समाप्त करा दिया था सभी लोग सडक को खाली करके वापस चले गये थे । उसी दौरान जिगनिहवा तिराहे से आगे बांसी की तरफ एक ट्रक चीनी लदा हुआ पलट गया था , उस ट्रक को हटवाने के लिए क्रेन की व्यवस्था बनायी जा रही थी जिसे रोड का आवागमन सुचारु रुप से चालू हो जाय । लगभग 25 मिनट बाद एकाएक 01.अतुल उपाध्याय 2.अमित निषाद पुत्र स्व0जवाहिर निषाद सा0मऊ गदुरहिया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 35 वर्ष (जिला पंचायत सदस्य)03.गौरव निषाद पुत्र स्व0जवाहिर निषाद सा0मऊ गदुरहिया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 32 वर्ष (ग्राम प्रधान ), 4.अम्बिका मिश्रा 5.आकाश ओझा 6.श्याम मिश्रा 7.लक्ष्मण यादव 8.बृजेश मिश्रा उक्त लोगो के नेतृत्व मे करीब 200 व्यक्तियो द्वारा एकाएक रोड पर आकर प्रर्दशन करते हुए उग्र हो गये औऱ आने जाने वाले वाहनो पर पथराव तथा जन समान्य से मारपीट व गाली गलौज करते हुए रोकने लगे । उनके पथराव से शान्ति व्यवस्था ड्यूटी मे लगी भिन्न भिन्न थानो की पुलिस बल के 03 से 04 व्यक्तियो को चोटे आयी तथा तोडफोड से तीन चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गये । पुलिस बल द्वारा मौके से प्रर्दशन कारियो के नेतृत्व कर्ता व्यक्तियो सहित 23 व्यक्तियो को पुलिस हिरासत मे लिया गया । जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0स0 126/2022 धारा 147,148,323,504,506,427,332,353,336,341 भादवि व ¾ लोक सम्पत्ति छति निवारण अधि0 व 07 सी0एल0ए0एक्ट पंजीकृत किया गया । मौके पर उपस्थित पुलिस बल के थाना प्रभारियो द्वारा बाडी वार्न कैमरा धारण किया गया था तथा थाने के फोटोग्राफर द्वारा सादे वस्त्रो मे रहकर सम्पूर्ण घटनाक्रम की वीडियोग्राफी करके प्रर्याप्त साक्ष्य एकत्र किये गये है । अग्रिम व विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ,मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है । पुलिस बल द्वारा मौके पर रहकर यातायात शान्ति व्यवस्था हेतु भ्रमण किया जा रहा है ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close