उत्तराखंडतेज खबरेंलेटेस्ट खबरें

चकराता क्षेत्र में देवदार के हरे वृक्षों की अवैध पातन को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने दिया ज्ञापन

REPORTER: SURENDER DUTT JOSHI

जनपद देहरादून के चकराता क्षेत्र में वन माफियाओं द्वारा किए जा रहे देवदार के हरे वृक्षों के अवैध पातन को लेकर मंगलवार 7 जुलाई 2022 को भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय तोमर के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं ने प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग चकराता से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत काफी लंबे समय से चकराता वन प्रभाग के मुख्यतः कनासर रैंज में वन माफियाओं द्वारा कटर मशीनो से देवदार के हरे वृक्षों का अवैध रूप से कटान किया जा रहा है, जिससे वन एवं पर्यावरण तथा वन्य जीव जंतुओं को काफी नुकसान हो रहा है ।समय-समय पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के आला अधिकारियों को हरे वृक्षों के अवैध पातन एवं देवदार लकड़ी की अवैध रूप से तस्करी को रोकने के लिए गुहार लगाई गई ।परंतु विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा वन माफियाओं एवं इस कृत्य में शामिल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कोई संतोषजनक कार्यवाही आज तक नहीं की गई। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। युवा मोर्चा जिला देहरादून द्वारा इस मामले में प्रभागीय वनाधिकारी चकराता से उपरोक्त प्रकरण पर संज्ञान लेने एवं देवदार के हरे वृक्षों के अवैध पातन एवं लकड़ी की तस्करी में सम्मिलित वन माफियाओं व इसमें लिप्त विभागीय/ गैर विभागीय व्यक्तियों पर वृक्ष संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही करने की मांग की और प्रत्येक वन विभाग की चौकी को हाईटेक करने की मांग की ।प्रभागीय वनाधिकारी चकराता द्वारा वन माफियाओं एवं उक्त प्रकरण में शामिल विभागीय कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close