उत्तराखंडतेज खबरें

लांघा रेंज के वन विश्राम भवन पर व्यासी केट प्लान योजना के तहत ग्रामीणों को दिया गया प्रशिक्षण

कालसी सोमवार २८-२-२०२३ भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के लांघा रेंज के अंतर्गत व्यासी कैट

PKD NEWS CHANNEL:- सुरेंद्र दत्त जोशी

कालसी सोमवार २८-२-२०२३ भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के लांघा रेंज के अंतर्गत व्यासी कैट प्लान योजना के अंतर्गत पाली सूक्ष्म जलागम क्षेत्र के ग्रामीणों हेतु “ऑफ सीजन सब्जी उत्पादन, भंडारण, प्रसंस्करण तकनीक” विषय पर लांघा वन विश्राम भवन परिसर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में उद्यान विभाग के अधिकारी /विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों को उक्त विषयक पर विस्तृत एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उद्यान विभाग के विशेषज्ञों प्रताप सिंह रौथाण उद्यान निरीक्षक विकासनगर, विक्रम सिंह दानू एसडीओ उद्यान लांघा, डॉ वेद प्रकाश खर्कवाल एसडीओ उद्यान विकासनगर द्वारा राज्य व केंद्र सरकार द्वारा कृषकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके।

प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन विभाग कालसी अमरीश कुमार द्वारा वन विभाग के द्वारा व्यासी कैट प्लान योजना के तहत ग्रामीणों हेतु किए जा रहे लाभकारी कार्यों की जानकारी दी गई साथ ही प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु वन विभाग की सहायता करने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा कृषकों से संवाद भी किया गया।

प्रशिक्षण में संतराम तोमर, दीपक तोमर, आनंद सिंह चंदेल, मातवर सिंह तोमर आदि के द्वारा प्रशिक्षण के आयोजन पर अपने विचार रखे गए और वन विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।

वन क्षेत्राधिकारी लांघा रेंज सुनील गैरोला द्वारा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में गीतम तोमर सोमपाल, जगदीश मलखान सिंह, भगवान सिंह, दुलीचंद, यशपाल सिंह, सुमित्रा देवी, मंजू पुंडीर, पुष्पा देवी, सुंदला देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे। वन विभाग के उप राजि बाबू सिंह व बी पी भदूला, वन दरोगा रिडकू सिंह,रवि कुमार, दीप सिंह राणा, विपेन्द्र कुमार पैन्यूली, राजेश कुमार सूर्य प्रकाश एवं वन आरक्षी राजवीर तोमर राहुल जोशी रेणुका शर्मा निधि रावत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close