उत्तरप्रदेशतेज खबरें

थाना गोल्हौरा पुलिस द्वारा 03 नफर अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल बरामद किया गया ।

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर यूपी

 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द के द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेंकिन अभियान के अन्तर्गत सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक व हरिशचन्द्र क्षेत्राधिकारी इटवा के पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 11.09.2022 को छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा सिद्धार्थनगर मय हमराही उ0नि0 जालन्धर प्रसाद के साथ संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की थानाक्षेत्र में चेकिंग किया जा रहा था कि जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली की इटवा-बांसी मुख्य मार्ग से बांसी थाना क्षेत्र के रानीगंज तिराहे से तीन व्यक्ति चोरी के दो मो0सा0 के साथ बेचने के लिए बहादुरगंज तिराहे पर आ रहे है । उक्त सूचना पर गोल्हौरा पुलिस द्वारा समय करीब 09.30 बजे सुबह दो संदिग्ध व्यक्तियों को 02 मोटरसाइकिल के साथ उसका मोड़ पर पकड़ लिया गया तथा उनकी निशानदेही पर बहादुरगंज तिराहे पर एक अन्य व्यक्ति को मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया व एक अभियुक्त भागने में सफल रहा । पकड़े गये व्यक्तियों से मोटरसाइकिलों के दस्तावेज की मांग किये जाने पर कोई वैध कागजात नही दिखा सके । कड़ाई से पूछने पर उनके द्वारा मोटरसाइकिलों के चोरी किये जाने की बात कबूल की गयी, जिससे बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/2022 धारा 41/411/413/414/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय के अतिरिक्त जनपद व जनपद के बाहर भी कई अभियोग चोरी के पंजीकृत है । जिसमें बरामद बाइक के सम्बन्ध में थाना बांसी में 271/22 धारा 379 भादवि तथा जनपद महराजगंज के थाना फरेन्दा में मु0अ0सं0 226/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है ।

 

*पुलिस पूछताछ का विवरण*- पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा मोटरसाइकिलों के चोरी किये जाने की बात कबूल की गयी तथा बताया गया कि मो0साइकिलें अलग-अलग स्थानो से चोरी की गयी है । हम लोग अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की गयी गाड़ियो के नम्बर प्लेट हटाकर सस्ते दामों में बेचकर अपना पॉकेट खर्चा चलाते है । अभियुक्त रवि शर्मा ने बताया कि मैं अपने साथी रामचरण यादव के सहयोग से महराजगंज के फरेन्दा, मोहाना थानाक्षेत्र के बर्डपुर व थाना बांसी के सोनखर से मोटरसाइकिलों को चोरी किया था । हम लोग स्पेलेन्डर मोटरसाइकिलों को ही चोरी करने के लिए तलाश करते है क्योकि उसका लॉक जल्दी खुल जाता है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*-

1. रवि शर्मा पुत्र जनार्दन शर्मा साकिन मरसठवा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

2. आदर्श पाठक पुत्र ओमकार नाथ पाठक साकिन सिघिया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

3. नुरुल्लाह उर्फ बहरैची पुत्र खैराती साकिन परसपुर थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।

 

*बरामद बाइको का विवरण*

01. स्पेलन्डर प्लस रजि0सं0 UP53X9396 चेसिस नं0 MBLHAR084JHD24097 ईंजन नं. HA10AGJHDC4854 है । (सम्बन्धित मु0अ0सं0 226/22 थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज)

 

02. मोटर साइकिल स्पेल्डर प्लस रंग काला नम्बर UP55F2669 चेचिस नं0 MBLHA10EJAHB34968 ई0नं0 HA10EAAHB86283 है । (सम्बन्धित मु0अ0सं0 271/22 थाना को0बांसी जनपद सिद्धार्थनगर)

03. मोटर साइकिल स्पेल्डर प्लस, रंग काला, गाड़ी का नम्बर प्लेट अपठनीय, चेचिस नं0 MBLH10CGGHK5234 ई0नं0 HA10ERGHKA0739.

 

*पंजीकृत अभियोग*

1- मु0अ0स0 122/22 धारा 41/411/413/414/467/468/471 IPC थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थगर ।

2- मु०अ०सं० 271/2022 धारा 379 IPC थाना को0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

3- मु0अ0सं0 226/2021 धारा 379 IPC थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले पुलिस टीम का विवरण*

01. छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर

02. उ0नि0 जालन्धर प्रसाद थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर

03. हे0का0 प्रभाकर राज सिहं थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर

04. हे0का0 योगेन्द्र यादव थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर

05. का0 अखिलेश यादव थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर

06. का0 दुर्गविजय यादव थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर

Related Articles

error: Content is protected !!
Close