उत्तराखंडतेज खबरें

देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के अभियान के तहत पुलिस चौकी साहिया परिसर में गोष्ठी एवं नशे के विरुद्ध शपथ कार्यक्रम

संवाददाता इलम सिंह चौहान

 

वर्तमान में उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त करने के संकल्प के साथ ड्रग्स नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा निर्देशानुसार जनपद में लगातार नशा मुक्ति अभियान गतिमान है ड्रग्स नशे के विरुद्ध इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने अपने स्तर से व्यापक रूप से चलाएं जाने के लिए जनपद में नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना ,चौकी प्रभारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत आज थानाध्यक्ष कालसी के दिशा निर्देशानुसार पुलिस चौकी साहिया में चौकी इंचार्ज नीरज कठैत द्वारा चौकी परिसर मे साहिया क्षेत्र के केमिस्ट, हार्डवेयर ,स्टेशनरी व ज्वेलरी शॉप संचालकों की एक संयुक्त गोष्ठी आयोजित की जिसमें देवभूमि उत्तराखंड मे चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान में अपना सहयोग एवं क्षेत्र से ड्रग्स नशे का उन्मूलन करने हेतु उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया साथ ही सभी आगंतुकों को नशे के विरुद्ध शपथ को अंगीकृत कराया गया पुलिस द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की गोष्टी में उपस्थित सभी आगंतुकों द्वारा प्रशंसा की गई और अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस को आश्वस्त किया । चौकी प्रभारी नीरज कठैत ने बताया कि देवभूमि को नशा मुक्त करने के अभियान के दृष्टिगत लगातार जन जागरूकता अभियान में आम नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ, गणमान्य व्यक्तियों तथा स्कूल कॉलेज के छात्रों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों को लगातार जागरूकता अभियान से जोड़ा जा रहा है और नशे के विरुद्ध लगातार व्यापक स्तर पर जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ जयपाल सिंह, डॉ विनय विश्वास, गौरव पुष्पांजलि केमिस्ट ,वीरेंद्र सिंह हार्डवेयर, अमित जैन हार्डवेयर आदि लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close