उत्तरप्रदेशतेज खबरें

सर्विलांस सेल/एस0ओ0जी0 व थाना त्रिलोकपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्रिलोकपुर

संवाददाता धीरेंद्र नाथ शुक्ला

 

सर्विलांस सेल/एस0ओ0जी0 व थाना त्रिलोकपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्रिलोकपुर व डुमरियागंज क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल लूट की घटना का सफल अनावरण, 01 नफर शातिर लुटेरा गिरफ्तार, लूट का 02 अदद मोबाइल फोन, चोरी की 01 अदद अपाचे मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद ।

निरुपम यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम रजवापुर थाना त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर द्वारा दिनांक 03-09-2022 को थाना त्रिलोकपुर पर सूचना दी गयी कि वह शौच कर वापस घर की तरफ आ रहा था कि अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका विवो का मोबाइल छीनकर भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना त्रिलोकपुर पर मु0अ0सं0 142/2022 धारा 392 भादवि0 व थाना डुमरियागंज में मोबाइल लूट के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 208/2022 धारा 392/504 भादवि0 पंजीकृत किया गया था । अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्वेक्षण व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 14-09-2022 को विद्याधर कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर व सर्विंलास सेल/एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट की घटना कारित करने वाले 01 नफर अभियुक्त को थानाक्षेत्र त्रिलोकपुर के चिताही से मन्नीजोत मार्ग से सुबह 03:15 बजे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के 02 अदद मोबाइल फोन व घटना कारित किये जाने में प्रयुक्त 01 अदद होंडा साइन मोटरसाइकिल बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 01 अदद चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गयी । प्रकाश में आये शेष दों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

01- प्रफुल सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह साकिन लल्लू खरहीबारी थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा (उम्र करीब 22 वर्ष) ।

*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय*- थानाक्षेत्र त्रिलोकपुर के चिताही से मन्नीजोत मार्ग से सुबह 03:15 बजे ।

*पूछताछ का विवरण*- गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि “मै तथा मेरे दो साथी 01-विमल पाठक पुत्र विजय पाठक साकिन मोकलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा 02- सरोज पाठक उर्फ काजू पुत्र विश्वनाथ पाठक साकिन मोकलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा दिनांक 02-09-2022 को डुमरियागंज क्षेत्र में भरवटिया मुस्तहकम गांव के पास 01 मोबाइल छीनकर वहां से चिताही व सोनहा होते हुये ग्राम रजवापुर में रास्ते में छीनकर नेपाल चले गये थे” तथा अपाचे बाइक के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि “हम लोगों द्वारा 10-15 दिन पहले हरैया जनपद बस्ती से चुराया गया था जिसको कल शाम को हम लोग बेचनें के लिये लाये, कोई खरीददार नही आया तो कुड़वा बिस्कोहर में छिपा रखे थे”।

*वांछित अभियुक्तगण का विवरण*-

01- विमल पाठक पुत्र विजय पाठक साकिन मोकलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।

02- सरोज पाठक उर्फ काजू पुत्र विश्वनाथ पाठक साकिन मोकलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।

*अभियुक्त प्रफुल सिंह का आपराधिक इतिहास*-

01- मु0अ0सं0 142/2022 धारा 392/411 भा.द.वि. थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

02- मु0अ0सं0 208/2022 धारा 392/504 भादवि थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

03- मु0अ0सं0 316/2022 धारा 379 भा.द.वि. थाना हरैया जनपद बस्ती ।

*अभियुक्त विमल कुमार पाठक का आपराधिक इतिहास*-

01- मु0अ0सं0 0193/2020 धारा 392/411/457 भा.द.वि. थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर

02- मु0अ0सं0 0085/2020 धारा 380/411/457 भा.द.वि. थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर

03- मु0अ0सं0 0147/2020 धारा 380/411/419/420/457/467/468/471 भादवि थाना भवानीगंज सि0नगर

04- मु0अ0सं0 0149/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भा.द.वि. थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर

05- मु0अ0सं0 0168/2020 धारा 3(1)गैंगेस्टर एक्ट थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर

06- मु0अ0सं0 0243/2022 धारा 380/411/457 भा.द.वि. थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा

07- मु0अ0सं0 316/2022 धारा 379 भा.द.वि. थाना हरैया जनपद बस्ती ।

08- मु0अ0सं0 142/2022 धारा 392/411 भा.द.वि. थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

09- मु0अ0सं0 208/2022 धारा 392/504 भादवि थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

*अभियुक्त सरोज पाठक उर्फ काजू का आपराधिक इतिहास*-

01- मु0अ0सं0 0193/2020 धारा 392/411/457 भा.द.वि. थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर

02- मु0अ0सं0 0085/2020 धारा 380/411/457 भा.द.वि. थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर

03- मु0अ0सं0 0147/2020 धारा 380/411/419/420/457/467/468/471 भादवि थाना भवानीगंज सि0नगर

04- मु0अ0सं0 0149/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भा.द.वि. थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर

05- मु0अ0सं0 0168/2020 धारा 3(1)गैंगेस्टर एक्ट थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

06- मु0अ0सं0 0243/2022 धारा 380/411/457 भा.द.वि. थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।

07- मु0अ0सं0 142/2022 धारा 392/411 भा.द.वि. थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

08- मु0अ0सं0 316/2022 धारा 379 भा.द.वि. थाना हरैया जनपद बस्ती ।

09- मु0अ0सं0 208/2022 धारा 392/504 भादवि थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

*बरामदगी का विवरण*-

01- 01 अदद विवो मोबाइल फोन (सम्बन्धित मु0अ0सं0 142/2022 धारा 392 भादवि0 थाना त्रिलोकपुर)

02- 02 अदद विवो मोबाइल फोन (सम्बन्धित मु0अ0सं0 208/2022 धारा 392 भादवि0 थाना डुमरियागंज)

03- 01 अदद होंडा शाइन मोटरसाइकिल (रजि0सं0 DL12SP0881) घटना में प्रयुक्त ।

04- 01 अदद चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल (सम्बन्धित मु0अ0सं0 316/2022 धारा 379 भादवि0 थाना हरैया जनपद बस्ती) ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*-

01- प्रभारी निरीक्षक विद्याधर कुशवाहा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थ नगर ।

02- उ0नि0 शेषनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल सिद्धार्थनगर ।

03- उ0नि0 अजय सिंह थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थ नगर ।

04- का0 विरेन्द्र तिवारी, का0 पवन तिवारी एस0ओ0जी0 टीम ।

05- का0 विवेक कुमार मिश्र, का0 अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल सिद्धार्थनगर ।

06- का0 अजय कुमार सिंह यादव, का0 बालेश्वर निषाद, का0 अरविन्द कुमार, का0 सुनील कुमार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थ नगर ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close