उत्तरप्रदेशतेज खबरें
सशस्त्र सीमा बल व पुलिस ने संयुक्त पेट्रोलिंग किया व सफाई अभियान भी चलाया
धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर

आज दिनांक 18 .9.2022 को प्रभारी निरीक्षक लोटन श्री देवनंदन उपाध्याय, श्री प्रदीप कुमार चौहान चौकी इंचार्ज हरिवशपुर लोटन SSB निरीक्षक श्री जीबी जडेजा उप निरीक्षक श्री रमेश साव एसएसबी टीम हरिवंशपुर द्वारा संयुक्त रुप से ग्राम रसियाल कला में जनता संवाद किया गया तथा बाद जनसंवाद ग्राम रसियावाल मे जनता के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाकर जागरुक किया गया। तत्पश्चात पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा शांति व्यवस्था कायम करने हेतू रसियावल कला से करमैनी बॉर्डर तक पुलिस व SSB टीम हरिवंश पुर द्वारा संयुक्त रूप पैदल गस्त किया गया