उत्तरप्रदेशतेज खबरें

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर ठगी के रूपये को साइबर सेल ने कराया वापस |*

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर ठगी के रूपये को साइबर सेल ने कराया वापस |*

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर यूपी

श्री अमित कुमार आनन्द,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में जनपद जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री सुरेश चन्द रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अपराध श्री प्रदीप यादव के नेतृत्व में प्रभारी साइबर सेल श्री पंकज पाण्डेय व टीम साइबर सेल द्वारा श्री राकेश पाण्डेय साकिन बर्डपुर नम्बर 9 थाना मोहाना, जनपद सिद्धार्थनगर के साथ फ्राड हुए रूपये कुल 24200/-रू0 को त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री राकेश पाण्डेय के खाते में 24200-रूपये वापस कराये गए ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
शिकायतकर्ता श्री राकेश पाण्डेय साकिन बर्डपुर नंबर 09 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के मोबाइल नम्बर पर फ़ोन कर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर 24200 रुपए डलवा लिए गए, ज्ञात होने पर की अज्ञात व्यक्ति द्वारा 24200 /_रूपये का फ्राड कर लिया गया जिसकी सूचना साइबर सेल कार्यालय में दी जिस पर साइबर सेल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 05/07/2022 श्री राकेश पाण्डेय के खाते में 24200/- रूपये सम्पूर्ण को धनराशि वापस कराया गया | साइबर टीम के सराहनीय कार्य के लिए श्री राकेश पाण्डेय द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी |
धनराशि बरामद कराने वाली साइबर पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 श्री पंकज पाण्डेय, प्रभारी साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी साइबर सेल सिद्वार्थनगर ।
2_ आरक्षी अजय यादव साइबर सेल, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3_आरक्षी शिवम मौर्य साइबर सेल सिद्धार्थनगर l

Related Articles

error: Content is protected !!
Close