उत्तरप्रदेशतेज खबरें

दुधवा में नवजात हाथी की मौत

संवाददाता मोहम्मद जाबिर अंसारी

 

लखीमपुर खीरी जिले के तराई मैं मौजूद दुधवा नेशनल टाइगर रिजर्व में पार्क प्रशासन सहित 10 प्रेमियों के लिए काफी दुख भरी खबर सामने आई है जहां एक 8 वर्षीय मादा हथिनी के बीमारी के चलते मौत हो गई जिससे भारती प्रकाशन सहित वन जीव प्रेमियों में उदासी छा गई।

 

दरअसल बीते दिनों दुधवा टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या बढ़ाने के लिए सन दो हजार अट्ठारह में कर्नाटक से दुधवा में हाथियों को लाया गया था जिसमें एक माता नवजात शिशु हथिनी तुम गा थी शामिल थे इधर बीते मई माह से वह काफी बीमार चल रही थी जिसके कारण बुधवार को उसकी बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई वहीं जानकारी देते हुए दुधवा टाइगर डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया है कि बीते 4 महीनों से माता शिशु हथनी तुंबा बीमार थी और उसका इलाज किया जा रहा था वहीं के इलाज के दौरान ही उसकी मौत है जिसके बाद प्रोटोकॉल के तहत करवाया गया है और उसका विशाला सुरक्षित किया गया है और उसको आईवीआरआई बरेली भेजा जा रहा है साथ ही उसका पंचनामा भरकर उसको दबाने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है वहीं अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी सही मौत का कारण पता चल सकेगा ।

संजय पाठक त्रिपाठी फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व

 

Related Articles

error: Content is protected !!
Close